ओवैसी ने जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी लेने से किया इनकार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 04-02-2022
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

 

आवाज-द वॉयस / नई दिल्ली

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जेड-श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है और सरकार से नफरत खत्म करने और प्यार स्थापित करने का आह्वान किया है.

ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिणपंथी उग्रवाद से देश और समाज को नुकसान होगा. इसलिए सरकार को रोकने के लिए उसे कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ये कौन लोग हैं, जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान पर निर्भर होने के बजाय गोलियों पर निर्भर हैं.

ऐसे चरमपंथियों पर सरकार को यूएपीए लगाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने जीवन की चिंता नहीं है. अगर जिंदा रहना है, तो आवाज उठानी होगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रति नफरत खत्म होनी चाहिए.

मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, लेकिन मुझे ए-श्रेणी का नागरिक बना दें.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ओवैसी की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि हमले के बाद राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह इस संबंध में सोमवार को सदन को संबोधित करेंगे.

पीएमएल-के के ईटी मुहम्मद बशीर ने घटना की निंदा की है.

गौरतलब है कि गुरुवार को मेरठ से दिल्ली आते समय छाजरसी टोल प्लाजा पर ओवैसी पर हमला किया गया था.