इन सर्दियों में करगिल के 3500 निवासियों को भारतीय वायुसेना ने किया एयरलिफ्ट

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 03-03-2021
भारतीय वायुसेना ने सर्दियों के दौरान लद्दाख में 3500 लोगों को किया एयरलिफ्ट
भारतीय वायुसेना ने सर्दियों के दौरान लद्दाख में 3500 लोगों को किया एयरलिफ्ट

 

फरोज अहमद/ करगिल

लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), करगिल के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी पार्षद ने भारतीय वायुसेना के प्रति अपना आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन और लद्दाख के डिवीजनल कमिश्नर को भी उनके लगातार समर्तन और करगिल के निवासियों के एयरलिफ्ट किए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने जांस्कर घाटी में नागरिक कामों के लिए पहली दफा चिनूक हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल के लिए भारतीय वायुसेना का धन्यवाद किया है.

खान ने कहा कि इस बार की सर्दियों के मौसम में करीब 650 लोगों को श्रीनगर से करगिल एयरलिफ्ट किया गया जबकि 887 लोगों को जम्मू से करगिल लाया गया, इसके साथ ही 627 लोग करगिल से जम्मू  ले जाए गए और 423 लोग करगिल से श्रीनगर ले जाए गए.

एयरलिफ्ट करके ले जाए गए अधिकर लोग छात्र और स्वास्थ्य वजहों से यात्रा करन वाले लोग थे. सीईसी के मुताबिक, जम्मू और श्रीनगर से करगिल की एएन-32 सेवा की 28 उड़ानों के साथ ही, एयरलिफ्ट के काम को गति देने के लिए सी-17 और सी-130 जे की चार एक के बाद एक उड़ानें भी जम्मू से लेह और श्रीनगर के बीच की गई.

इसका ब्योरा देते हुए खान ने कहा कि पदुम और लेह के बीच 88 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया और इस काम के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल किया गया जबकि एमआइ-17 हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल करते हुए 702 यात्रियों को एयरलिफ्ट कराया गया. कई यात्रियों को एयरलिफ्ट कराकर चंडीगढ़ भी ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इस सर्दियों में कोई 3500 नागरिकों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट कराया जो, विषम मौसम के लिहाज से बेहद प्रशंसनीय है.

फिरोज खान ने यूटी लद्दाख के नागरिक उड्डयन विभाग की भूमिका की तारीफ की साथ ही उन्होंने एएन-32 कूरियर सेवा के राज्य समन्वयक आमिर अली की सक्रियता की प्रशंसा भी की. नागिरकों के एयरलिफ्ट कराने के लिए लदादख के डिवीजनल कमिश्नर सौगत बिस्वास का भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया. बिस्वास ने राष्ट्रीय राजमार्ग 1डी करगिल-श्रीनगर हाइवे के बंद होने पर भी नागरिकों के लिए रास्ता मुहैया कराया था.

खान ने कहा कि भारतीय वायुसेना हमेशा आम जनता को राहत देने में सबसे आगे रही है और सीमावर्ती कारगिल जिले के लोगों की ओर से, उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया.