कोरोना से हाहाकार, मदद को उठे कई हाथ

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-04-2021
कोरोना से हाहाकार, मदद को उठे कई हाथ
कोरोना से हाहाकार, मदद को उठे कई हाथ

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

कोरोना के चलते भारत में हाहाकार मचा होने की स्थिति में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक सामाजिक संगठन सहित कई देशों ने सहयोग की पेशकश की है. विभिन्न देशों की ओर से भारत को मदद का भरोसा दिया गया है. इस बीच चीन ने भी कहा कि वह भारत की जरूरत के हिसाब से सहायता देगा. 
 
ऐसा नहीं कि देश की सरकारें कुछ नहीं कर रही हैं. अलग बात है कि मरीजों की संख्या के पहाड़ के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिक संख्या में मौतें होने से अब तो अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें पैदा होने लगी हैं.
 
कोरोना का रिकार्ड टूटा 

इस बीच पिछले चौबीस घंटे में कोविड के रिकार्ड 3,46,786 नए मामले दर्ज किए गए. इससे लोग अंदर तक हिले हुए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के चलते 2,624 लोगों की मौत हुई है. अभी देश में कोविड-19 के 25,52,940 सक्रिय मामले हैं. जबकि 1,38,67,997 लोग इससे ठीक भी हुए हैं.  पिछले 24 घंटों में 2,19,838 कारोन रोगी ठीक हुए.
 
बढ़े सहयोग के हाथ

भारत के बिगड़ते हालात को देखते हुए कई देशों ने मदद का भरोसा दिया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान की चर्चित गैर सरकारी संस्था ईदी फाउंडेशन ने पूरे साजा-ओ-सामान और स्टाफ के साथ 50 एंबुलेंस भारत भेजने की पेशकश की है.
 
संस्था की ओर से इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है. हालांकि इसे पाकिस्तान की सस्ती लोकप्रियता का हिस्सा माना जा रहा है. कोरोना के चलते खुद उसकी स्थिति ठीक नहीं. पाकिस्तान के चर्चित अखबार ‘जंग’ की एक खबर के अनुसार, इस देश में भी ऑक्सीजन की किल्लत पैदा होने लगी है.
ptr
बहरहाल, मदद का हाथ बढ़ाने के क्रम में यूरोपियन काउंसिल के चार्ल माइकल, भारत में फ्रंास के राजदूत इमैनुएल लेनियन और वेस्ट सफ्फोल्क के एमपी तथा सामाजिक एवं स्वास्थ्य केयर के सचिव मैट हैकाॅक ने हिंदुस्तान को हर संभव मदद  का भरोसा दिया है. इसपर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका आभार जताया है. इस बीच चीन ने भी कहा कि वह भारत की जरूरत के हिसाब से कोविड से निपटने में मदद करेगा.
आवश्यकताओं के अनुसार मदद 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 23 अप्रैल को भारत में महामारी की स्थिति के बिगड़ने पर भारत को सद्भावना प्रकट की. कहा कि चीन भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार, भारत को सहायता देगा. चीन भारत के साथ इस संदर्भ में संपर्क बरकरार रखता है.
 
चाओ ने कहा कि चीन सरकार और चीनी जनता भारत सरकार और भारतीय लोगों के महामारी मुकाबला कार्य का दृढ़ समर्थन करती हैं. चीन भारत की आवश्यकता के मुताबिक मदद देने को तैयार है. चीन को विश्वास है कि भारतीय जनता यथाशीघ्र ही महामारी को पराजित कर सकेगी.