तमिलनाडु में 2002, 2005 के एसआईआर को ऑनलाइन खोजने की सुविधा शुरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 14-11-2025
Online search facility for SIRs of 2002, 2005 launched in Tamil Nadu: Chief Electoral Officer
Online search facility for SIRs of 2002, 2005 launched in Tamil Nadu: Chief Electoral Officer

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
तमिलनाडु की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अर्चना पटनायक ने कहा कि 2002 और 2005 के दौरान गहन पुनरीक्षण से संबंधित मतदाता सूची को ऑनलाइन खोजने की सुविधा मतदाताओं के लिए उपलब्ध करा दी गई है।
 
इस सरकारी वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ‘‘आखिरी एसआईआर में अपना नाम खोजें’’ और ‘‘तमिलनाडु’’ विकल्प चुनना होगा।
 
यह उपयोगकर्ताओं को ‘‘तमिलनाडु मतदाता सेवा पोर्टल’’ पर ले जाएगा, जहां मतदाता पोर्टल पर उपलब्ध ‘‘नाम से खोजें’’ या ‘‘ईपीआईसी संख्या से खोजें’’ विकल्पों का उपयोग करके अपना विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार रात जारी एक बयान में कहा, ‘‘जिन सभी मतदाताओं ने अपने मोबाइल नंबर पंजीकृत कराए हैं और जिनके नाम मतदाता सूची और आधार रिकॉर्ड दोनों में मेल खाते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे इस ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करें।’