ओवैसी की पहल पर मंदिर के पुजारी को मिली अस्पताल में जगह

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-04-2021
ओवैसी की पहल पर मंदिर के पुजारी को मिली अस्पताल में जगह
ओवैसी की पहल पर मंदिर के पुजारी को मिली अस्पताल में जगह

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम पर सांप्रदायिक और मुसलमानवाद फैलाने का आरोप लगता रहा है. उनकी तकरीरें कुछ हद तक इतनी तीखी होती हैं कि भी-कभी  तटस्थ मुसलमानों को भी यह रास नहीं आतीं.

मगर ओवैसी के एक कारनामे से शायद उनके और उनकी पार्टी के प्रति लोगों की सोच बदल दे. उन्होंने अपने शहर के एक मंदिर के पुजारी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

हैदराबाद में चर्चित लाल दरवाजा मंदिर है. इसके पुजारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. स्थिति बिगड़ने पर पुजारी के परिजनों ने शहर के तकरीबन तमाम अस्पतालों के चक्कर काटे, मगर कोई भी उन्हें भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ. परिजनों का कहना है कि इस बीच जब स्थिति और गंभीर हो गई तो उन्होंने हैदराबाद के सांसद एवं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से संपर्क साधा.

जानकर हैरानी होगी कि जैसे ही ओवैसी को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्त्काल अपनी पार्टी द्वारा संचालित असरा होस्पिटल में लाल दरवाजा मंदिर के पुजारी के लिए बेड का इंतजाम करावाया और जरूरी तमाम सामान मुहैया कराए. यही नहीं अपनी निगरानी में पुजारी को अस्पताल मंे भर्ती कराने का बंदोबस्त किया.

बताते हैं कि समय पर पुजारी को इलाज मिलने से स्थिति सुधर रही है. दूसरी तरफ इसके लिए ओवैसी की खूब सराहना की जा रही है. सोशल मीडिया में इस बारे में जानकारी शेयर करने पर ओवैसी को लेकर अच्छे, अच्छे कमेंट आ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि देश में कारोना भयंकर रूप ले चुका है. तीन दिनों से तीन लाख के उपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोगांे की जानें जा रही हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3, 32000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. तेलंगाना में भी कोरोना मामलों की संख्या तकरीबन पौने चार लाख पहुंच गई है. ऐसे में जहां देश में आॅक्सीजन और जरूरी दवाईयों की किल्लत हो गई, वहीं जिससे जो बन पड़ रहा है दूसरों की मदद कर रहा है. ओवैसी की पहल को देखकर लगता है कि कोरोना ने एक तरह से देश को एकजुट कर दिया है.