पीएम मोदी की अपील पर तीर्थयात्रियों, सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों ने केदारनाथ धाम के पास चलाया सफाई अभियान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 31-05-2022
पीएम मोदी की अपील पर तीर्थयात्रियों, सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों ने केदारनाथ धाम के पास चलाया सफाई अभियान
पीएम मोदी की अपील पर तीर्थयात्रियों, सरकारी एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों ने केदारनाथ धाम के पास चलाया सफाई अभियान

 

आवाज द वाॅयस /रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
 
तीर्थ स्थलों पर लोगों से स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद, तीर्थयात्रियों, सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों ने मंगलवार को केदारनाथ धाम के पास स्वच्छता अभियान आयोजित किया.
 
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन कचरा प्रबंधन की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा. नतीजतन केदारनाथ और आसपास के इलाकों में फैला कचरा अब साफ हो रहा है. पर्यावरण संरक्षण पर काम करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल के जिला प्रशासन और कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह केदारनाथ क्षेत्र से टन कचरा एकत्र किया.
 
पर्यटकों ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग और केदारनाथ के रास्ते में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. भौगोलिक रूप से, सोनप्रयाग केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड के बीच स्थित है.
 
उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई गई गंदगी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की थी.
 
इस पर बात करते हुए, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के एक अधिकारी डॉ सर्वेश उनियाल ने कहा, ‘‘इन दिनों, हम तीर्थ स्थलों पर पर्यटकों की भारी आमद देख रहे हैं. इसके बाद, पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रभावित होता है. लोग प्लास्टिक को लापरवाही से इधर-उधर फेंक कर निकल जाते हैं.‘‘
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह जानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने की अपील की. ​​मुझे लगता है कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदारी से काम करना होगा. तीर्थ यात्रा भी तीर्थ सेवा होनी चाहिए.‘‘
 
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी लोगों से राज्य में स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया.अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात‘ में प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालु केदारनाथ में कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को देखते हैं. इस संबंध में, मैंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि तीर्थ स्थलों पर उचित अपशिष्ट प्रबंधन सुनिश्चित करें. ‘‘