उदयपुर में नूपुर समर्थक की हत्या, राहुल, ओवैसी, केजरीवाल ने की निंदा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-06-2022
उदयपुर में नूपुर समर्थक की हत्या, राहुल, ओवैसी, केजरीवाल ने की निंदा
उदयपुर में नूपुर समर्थक की हत्या, राहुल, ओवैसी, केजरीवाल ने की निंदा

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के खिलाफ एक दर्ज की आज मंगलवार को दिनदहाड़े दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई. सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने इस जघन्य हत्या की निंदा की है.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.’’

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजलीवाल ने कहा, ‘‘उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है. ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए.’’

 

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘उदयपुर में हुई घटना बहुत ही दुःखद है और उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है, बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से मर्डर करना किसी का ये बहुत ही दुःखद भी है, शर्मनाक भी है. मैं समझता हूं कि माहौल ठीक करने की आवश्यकता भी है. पूरे देश के अंदर तनाव का माहौल बन गया है.’’

 

 

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं. इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता. इस तरह की हिंसा का विरोध करना हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है. कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता. हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे. कानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए.’’

 

 

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘नूपुर को समर्थन दिखाने के लिए उदयपुर राजस्थान में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक दर्जी की सबसे भयानक निर्मम हत्या के बारे में अभी पढ़ा. यह बेहद परेशान करने वाला, निंदनीय और शर्मनाक है, आशा है कि उन्हें इस अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.’’

 

 

दर्जी की हत्या

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में दस दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक शख्स की आज हत्या कर दी गई है. शख्स पेशे से दर्जी है. सूत्रों ने बताया कि हमलावर आज मंगलवार को उसकी दुकान में घुसे और दुकानदार पर कई बार तलवार से वार करके उसका गला काट दिया.

पूरे हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. हत्यारे बहाने से दुकान में घुसे और कन्हैया लाल की हत्या कर दी.

कन्हैया लाल तेली (40) की धन मंडी, उदयपुर में भूत महल के पास सुप्रीम टेलर्स नामक एक दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो हत्यारे आए. वह नाप देने के बहाने दुकान में घुसा. जब तक कन्हैया लाल को कुछ समझ आता, तब तक आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया और उनका तलवार के हमलों से गला काट दिया.

हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में उदयपुर में प्रदर्शन किया है. उदयपुर में अब भी कई स्थानों पर प्रदर्शन चल रहे हैं. लोगों ने टायरों में आग लगाकर सड़कें जाम कर दी हैं. पुलिस कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है.

इस बीच, नृशंस हत्या के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.

कन्हैयालाल की मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, इस नृशंस हत्याकांड के आरोपी रियाज अख्तर और गौस मोहम्मद हैं. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियाज और गौस को पुलिस ने राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस को रियाज के मोबाइल फोन से कई वीडियो मिले हैं. रियाज ने ये वीडियो 17 जून से 28 जून के बीच बनाए थे. यानि यह साजिश काफी पहले रची गई थी, जिसे आज अंजाम दिया गया.

पुलिस पता लगा रही है कि इन आरोपियों के पीछे असली चेहरे कौन हैं.

पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

कर्फ्यू लगाया, इंटरनेट बंद

प्रशासन ने उदयपुर में बढ़ाते तनाव के मद्देनजर धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सवीना सहित 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. इन पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन बंद कर दिया गया है. यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा. इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगले 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा. 

उच्च स्तरीय बैठक

उदयपुर घटना को लेकर जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव उषा शर्मा के स्तर पर हो रही है. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, डीजी इंटेलीजेंस अन्य सम्बंधित अधिकारी भी वीसी के जरिए बैठक से जुड़ रहे हैं. बैठक के बाद घटना को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. बैठक में कानून-व्यवस्था और हालात को लेकर चर्चा की जाएगी.

पुलिस महानिदेशक पुलिस एएल लाठर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. करीब 30 आरपीएस और 5 आरएसी की की कंपनी तैनात कर दी गई है. आम लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है. पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. अपने-अपने इलाकों में पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं.