ताजमहल के दीदार के लिए अब और करनी होगी जेब ढीली

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 18-04-2022
ताजमहल का दीदार करने को अब और जेब करनी होगी ढीली
ताजमहल का दीदार करने को अब और जेब करनी होगी ढीली

 

फैजान खान /आगरा

शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत की निशानी संगमरमरी हुस्न के सरताज ताजमहल का दीदार अब और महंगा होगा. टिकट दर बढ़ाने को लेकर एडीए कार्यालय में कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसके बाद सर्वसम्मति से ताजमहल के टिकट के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया. प्रस्ताव में कुछ ऐसे बिंदु रखे गए हैं जिसका विरोध पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं नहीं कर सकेंगी.

पिछली बार टिकट का मूल्य बढ़ाने का खूब विरोध हुआ था. इस वजह से टिकट की दर बढ़ाने की योजना स्थगित करनी पड़ी थी थी.मगर इस बार की मीटिंग के बाद ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिससे टिकट दर बढ़ाने का विरोध गाइड भी नहीं कर पाएंगे. दूसरी तरफ इस कवायद का सबसे ज्यादा असर पर्यटकों की जेब पर पड़ने वाला है.

जयपुर हाउस स्थित आगरा विकास प्राधिकारण कार्यालय में मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी कि घरेलू पर्यटक की प्रवेश टिकट दर 10रुपये बढ़ाकर 50की जगह 60 रुपये कर दी जाए.

घरेलू पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश और मुख्य गुंबद में जाने के लिए 260रुपये अदा करने होंग. इसमें 200रुपये का टिकट मुख्य गुंबद का भी है. जबकि विदेशी पर्यटकों की टिकट दर 100 रुपये बढ़कर 1350 की जगह 1450रुपये कर दी जाएगी.

मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में टूरिस्ट गाइड और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक में ताजमहल की टिकट दर बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी .

बैठक में 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस पर फतेहपुर सीकरी में भजन संध्या के आयोजन का निर्णय लिया गया. एडीए व एएसआई सामूहिक रूप से भजन संध्या का आयोजन करेगा. इस दौरान भजन सम्राट अनूप जलोटा भक्ति धारा बहाएंगे.

एडीए उपाध्यक्ष डॉक्टर. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सोमवार शाम 6ः30 बजे से सीकरी के अनूप तालाब पर सूफी कलाम के साथ ओडिसी नृत्य की ग्रुप प्रस्तुति होगी.

इन प्रस्तावों पर होगा फैसला

- घरेलू टिकट दर 10 रुपये बढ़ाने की योजना.

- विदेषी टिकट पर 100 रुपये बढ़ेंगे.

-बढ़ौतरी के लिए शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव.

- इसके बाद 50 की जगह 60 रुपए होगा घरेलू पर्यटकों का टिकट.

- मुख्य गुंबद तक का टिकट 260 रुपए करने की तैयारी .

-विदेशी पर्यटकों का टिकट 1450 रुपये करने की तैयारी.

- एडीए की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति.