सीएए पर पीछे हटने का सवाल ही नहींः अमित शाह

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अमित शाह
अमित शाह

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए पर फैसला कोरोना से पूरी तरह मुक्ति के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम सीएए को हर कीमत पर लागू किया जाएगा.‘‘उन्होंने कहा कि इससे

पीछे हटने का सवाल ही नहीं है. गृह मंत्री ने ये बातें एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही.

अभी देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इन राज्यों मेंमतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए हिजाब, सीएए, कोरोना संकट, आतंकवाद जैसे तमाम विवादास्पद मुद्दे उछाले जा रहे हैं. इससे संबंधित सवाल पूछे जाने पर गृह मंत्री ने खुलकर जवाब दिया.

उनसे जब पूछा गया कि मोदी सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) कब लागू करेगी, तो उन्होंने जवाब में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद से देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. इसलिए अभी कोरोना से निपटना सर्वोच्च प्राथमिकता है. अब कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है. कोरोना मुक्त होते ही हम निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा, हम सीएए से किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे.

यूपी में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि योगी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. लोग फिर आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा, ‘इस बार भी हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.‘ अमित शाह ने कहा कि पिछली बार 2017 के चुनाव में हमें चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में लगभग 230 सीटें दी गई थीं, लेकिन हमने 300 का आंकड़ा पार कर लिया. इसलिए इस बार भी 300 से ज्यादा सीटें जीतने का डर नहीं है.