हिजाब नहीं, पूरा बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल मैच, हिंदू बहनें भी शामिल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-02-2022
हिजाब नहीं, पूरा बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल मैच, हिंदू बहनें भी शामिल
हिजाब नहीं, पूरा बुर्का पहनकर खेला फुटबॉल मैच, हिंदू बहनें भी शामिल

 

मुंबई. कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब का मुद्दा अब दूसरे राज्यों में भी जोर पकड़ रहा है. जहां मुस्लिम महिलाएं और लड़कियां अनोखे अंदाज में विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रही हैं.

इसी बीच महाराष्ट्र के मुंबई में उन्होंने हिजाब ही नहीं, बल्कि पूरा बुर्का पहनकर फुटबॉल मैच खेला. हैरानी की बात यह है कि हिंदू लड़कियों ने उनके चेहरे पर दुपट्टा ओढ़ लिया.

दरअसल मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर फुटबॉल खेलने का मामला मुंबई के मेम्ब्रा इलाके का है. जहां मंगलवार को बुर्का स्थित एक खेल मैदान में बच्चियां पहुंचीं.

इस बीच उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिजाब पहनना हमारा अधिकार है और वह इसे पहनती रहेंगी. इतना ही नहीं उनका समर्थन करते हुए हिंदू लड़कियों ने भी उनके सुर में सुर मिलाया कि स्कूल और कॉलेज के पहनावे पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि 9फरवरी को भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम लड़कियों ने ऐसा ही विरोध प्रदर्शन किया था.

जहां प्रिया दर्शनी कॉलेज की छात्राओं ने हिजाब पहनकर फुटबॉल खेला. साथ ही यहां कुछ लड़कियों ने क्रिकेट खेला.

यह कॉलेज भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का है. छात्राओं के साथ विधायक ने मप्र सरकार पर भी विरोध जताया था.

इस बीच लड़कियों ने कहा कि हम हिजाब और नकाब में सहज हैं. हिजाब हमारा हक है, ये हमारी अलग पहचान है, फिर लोग इससे परेशान क्यों हैं?