निजामुद्दीन: तबलीगी जमात की बंगला मस्जिद 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी,दिल्ली हाई कोर्ट ने दी इजाजत

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
 तबलीगी जमात की बंगला वाली मस्जिद 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी,दिल्ली हाई कोर्ट ने दी इजाजत
तबलीगी जमात की बंगला वाली मस्जिद 14 अक्टूबर तक खुली रहेगी,दिल्ली हाई कोर्ट ने दी इजाजत

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित जमात के मरकज की बंगला वाली मस्जिद में आप ईद की नमाज पढ़ सकते हैं.निजामुद्दीन मरकज की बंगला वाली मस्जिद फिलहाल खुली रहेगी. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को निजामुद्दीन मरकज मस्जिद को 14 अक्टूबर तक जनता के लिए खुला रखने की अनुमति दी है. 

इससे पहले पुलिस ने कोरोना पाबंदियों के बीच केवल रमजान के लिए मस्जिद को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. इसी तरह निजामुद्दीन मरकज स्थित ईद मस्जिद भी खुली रहेगी.
 
अदालत ने मस्जिद प्रशासन को सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही अंदर और बाहर निकलने और फुटेज का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया. अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा निजामुद्दीन मरकज में बंगला वाली मस्जिद को पूरी तरह से फिर से खोलने की मांग करने वाली याचिका पर यह आदेश पारित किया.
 
बता दें कि कोरोना कानूनों के उल्लंघन को लेकर जमात के मरकज में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. निजामुद्दीन मरकज बंद होने के लगभग दो साल बाद, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 16 अक्टूबर को शब-ए-बारात के अवसर पर इबादत करने वालों की संख्या पर सीमा हटा दी थी.
 
पिछली बार भी पुलिस ने प्रशासन को विदेशी आगंतुकों के प्रवेश के लिए शर्तों के साथ नोटिस बोर्ड लगाने का आदेश दिया था. पिछले साल मरकज में रमजान और शब-ए-बरात के दौरान केवल 50 लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत थी. यह मंजूरी एक अदालत के आदेश के आधार पर दी गई थी.