अयोध्या में मस्जिद निर्माण स्थल पर लगाए गए नौ पौधे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
अयोध्या में मस्जिद निर्माण स्थल पर लगाए गए नौ पौधे
अयोध्या में मस्जिद निर्माण स्थल पर लगाए गए नौ पौधे

 


अपडेट

दोपहर 01ः30 / 26 जनवरी 2021

अयोध्या के धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद की भूमि पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान न केवल मस्जिद की सांकेतिक संगे-बुनियाद रखी गई, नौ पौधे भी लगाए  गए. कार्यक्रम में इंडो इस्लामिक कल्चरल फ़ाउंडेशन के सदस्यों के अलावा कुछ जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं.

  ध्वजारोहण के बाद मस्जिद निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया. फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष जफर फारूकी ने बताया कि  पौधे लगाने का उद्देश्य दरअसल, यह जताना है कि मस्जिद भूमि पर पर्यावरण का खास ख्याल रखा जाएगा. यहां छायादार के अलावा फलदार
पेड़ भी लगाए जाएंगे.

मिट्टी की जांच शुरू

ध्वजारोहण के साथ ही मस्जिद भूमि पर मिट्टी की जांच शुरू हो गई. जफर फारूकी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट आने पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इससे पहले अथॉरिटी से नक्शा कराने की कार्रवाई पूरी की जाएगी.
 
आफरीन खान-अयोध्या
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद के निर्माण के सिलसिले में इंडो स्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने धन्नीपुर का दौरा किया. मस्जिद का निर्माण पांच एकड़ में किया जाएगा, जिसके निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत गणतंत्र दिवस के दिन की जाएगी.
 

मस्जिद निर्माण स्थल पर फहरेगा तिरंगा

 
 
ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक, मस्जिद निर्माण की औपचारिक शुरूआत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को की जाएगी. निर्धारित कार्यक्रम के तहत
सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मस्जिद की जमीन पर ध्वजारोहण होगा. उसके बाद ट्रस्ट से जुड़े 9 लोग 9 पौधे लगाएंगे. साथ ही निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच की जाएगी.
 
उसके बाद नक्शे की हार्ड कॉपी अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपने का कार्यक्रम है. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि नक्शे को अप्रूवल मिलने व मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट आते ही मस्जिद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि मस्जिद की जमीन पर फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया व अमेजन के जंगलों के अलावा विश्व के अलग- अलग जगहों के खास पेड़ मंगा कर लगाए जाएंगे. 
 

क्या-क्या होगा मस्जिद में

उन्होंने कहा धन्नीपुर मस्जिद में मस्जिद, इंडो स्लामिक कल्चरल रिसर्च सेंटर म्यूजियम, कम्युनिटी किचन, लाइब्रेरी, 200 बेड का सुपर स्पेसलिटी हॉस्पिटल का निर्माण होगा. इलाके के सर्वे के दौरान इलाके की महिलाएं व बच्चियां कुपोषित मिली थीं. इसलिए कम्युनिटी किचन में 1000 लोगांे के फ्री  भोजन की व्यवस्था होगी. ट्रस्ट में अभी सिर्फ 9 ट्रस्टी हंै. आने वाले समय मंे ट्रस्टियों की संख्या 15 की जाएगी. उल्लेखनीय है कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद-अयोध्या मसले पर फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने के निर्देश दिए थे.