भोपाल-इंदौर में कोरोना बढ़ने के बाद आज से नाइट कर्फ्यू लागू

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-03-2021
भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू
भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू लागू

 

भोपाल.  मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा मामले भोपाल-इंदौर में सामने आ रहे है और यही कारण है कि इन दोनों प्रमुख शहरों में बुधवार की रात से नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

प्रांत में आठ और भी ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जहां खास एहतियात बरती जाएगी. राज्य में एक दिन में कोविड मरीजों की संख्या आठ सौ को पार कर गई है.

इंदौर में 264और भोपाल में 199मरीज सामने आए हैं. स्थिति तेजी से बदल रही है.

इसी के मद्देनजर सरकार ने तय किया है कि इंदौर व भोपाल में बुधवार रात से नाईट कर्फ्यू लगाया जाए.

वहीं जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में बाजार रात 10बजे बंद किए जाएं.

सरकार ने तय किया गया कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी रहेगा. ऐसे यात्रियों को एक सप्ताह तक होम आयसोलेशन में भी रहना होगा.