पीएफआई मामले में एनआईए ने देशभर में 23 ठिकानों पर मारा छापा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2022
पीएफआई मामले में एनआईए ने देशभर में 23 ठिकानों पर मारा छापा
पीएफआई मामले में एनआईए ने देशभर में 23 ठिकानों पर मारा छापा

 

नई दिल्ली.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक आतंकी मामले में देशभर में 23 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

एक सूत्र ने बताया कि तेलंगाना के निजामाबाद में लोगों के एक समूह द्वारा कराटे की क्लास दी जा रही थीं, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य आतंकी प्रशिक्षण देना था.

सूत्र ने बताया कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा और गुंटूर समेत तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की कार्रवाई जारी है. मामले का मुख्य आरोपी पीएफआई के जिला संयोजक शादुल्लाह हैं.

उसके परिसर की भी तलाशी ली जा रही थी. एक सूत्र ने कहा, "कुरनूल और कडप्पा इलाकों में हमारी तलाशी जारी है. गुंटूर जिले में दो टीमों के साथ हमारी जांच चल रही है.

हमारे पास सबूत हैं कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आतंकी गतिविधियां चल रही थीं." इससे पहले स्थानीय पुलिस ने मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को गिरफ्तार किया था.

इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया. सूत्र ने कहा, "हमें ऐसे ट्रेनरों के बारे में पता चला है, जो युवाओं को गुमराह करने का काम कर रहे है." मामले में आगे की जांच जारी है.