बिहार में जल्द आएगी नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसीः शाहनवाज हुसैन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-08-2021
शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

 

पटना. बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को यहां कहा कि बिहार सरकार राज्य में जल्द ही नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लाने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिलान्यास नहीं उद्घाटन पर विश्वास करती है. पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में ‘सहयोग कार्यक्रम’ में लोगों की शिकायतों को सुनने बाद उन्होंने कहा कि मक्का, टूटा चावल मिलाकर इथनॉल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार राज्य में जल्द ही नई टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी लाने जा रही है.

उन्होंने कहा कि सात दिन के कार्य दिवस में उद्योग के लिए आए प्रस्ताव की स्वीकृति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बाराबंकी से आए एस आर कंपनी ने तीन दिनों के बिहार दौरे के बाद मिलकर बताया कि बिहार में सुशाासन का राज है.

मंत्री ने कहा, “बाराबंकी की पेप्सी कंपनी बेगूसराय में उद्योग लगाने को तत्पर है. कोका-कोला कंपनी जमीन मांग रही है. मोतीपुर, सुपौल के इलाके के लिए पत्र बनाकर दिया गया है. बिहार में इथनॉल के लिए 30 हजार करोड़ का प्रस्ताव आया है, केंद्र सरकार से इस संबंध में बातचीत चल रही है.”

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.

हुसैन ने कहा कि बिहार में विकास के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एकजुट है. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिहार का विकास कर के दिखाएंगे.

इधर, राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि नल-जल योजना के तहत पूरे बिहार के एक-एक घर में शुद्घ पेयजल पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इस कार्य में हम आगे बढ़ रहे हैं.