नई गुजरात एसेंबली : 105 नए चेहरे, 14 महिला विधायक, 1 मुस्लिम, 77 फिर से चुने गए एमएलए

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
नई गुजरात एजेंसीबली: 105 नए चेहरे, 14 महिला विधायक, 1 मुस्लिम, 77 फिर से चुने गए एमएलए
नई गुजरात एजेंसीबली: 105 नए चेहरे, 14 महिला विधायक, 1 मुस्लिम, 77 फिर से चुने गए एमएलए

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

गुजरात चुनाव के सारे परिणाम आने के बाद स्पश्ट हो गया है कि सूबे की नई एसेंबली की तस्वीर क्या होगी ? चुनाव परिणाम के अनुसार, गुजरात की नई एसेंबली में105नए चेहरे होंगे, जिनमें 14महिलाएं, एक मुस्लिम और 77 पुराने चेहरे होंगे.

नई गुजरात विधानसभा में तीन प्रैक्टिसिंग डॉक्टर भी होंगे, जिनमें राजकोट नगर निगम की डिप्टी मेयर डॉ दर्शिता शाह शामिल हैं. वह राजकोट पश्चिम सीट से जीती हैं. इसका प्रतिनिधित्व 2017के चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने किया था.

बीजेपी ने गुजरात में तारीखी कामयाबी हासिल की है. सूबे की 182असेंबली सीटों में से 156सीटें अपने नाम करके नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 17सीटों मिली हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को पांच और अन्य के खाते में चार सीटें आईं हैं. इस बार विधानसभा में 105नए चेहरे दिखेंगें. इन कामयाब उम्मीदवारों में 14महिला एमएलए हैं, जबकि एक मुस्लिम है.

इलेक्शन में कामयाब उम्मीदवारों में डॉक्टरों में डॉ. दर्शन देशमुख और पायल कुकरानी भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर नंदोद और नरोदा सीट से जीत हासिल की है.इनके अलावा दर्शना वाघेला अहमदाबाद की असरवा असेंबली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं. दर्शना वाघेला हाउस वाइफ हैं. वहीं भावनगर-पूर्व से जीतीं सेजल पांड्या कोचिंग चलाती हैं.

बीजेपी की 13 महिला विधायकों में से पांच मौजूदा विधायक हैं. कांग्रेस की अकेली महिला प्रतिनिधित्व वाव से मौजूदा एमएलए गेनीबेन ठाकोर हैं. वाव विधानसभा सीट से कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी के स्वरूप जी ठाकोर को 15  हजार 601 वोटों से हरा दिया.

इस चुनाव में गेनीबेन ठाकोर को 102513 वोट मिले हैं, जबकि स्वरूप जी ठाकोर को 86912वोट मिले हैं.  बता दें कि 14वीं विधानसभा में 13महिला विधायक थीं, जबकि 13वीं असेंबली में रिकॉर्ड 17महिला एमएलए थीं.

नई गुजरात असेंबली में सिर्फ एक ही मुस्लिम एमएलए इमरान खेड़ावाला होंगे. इमरान ने कांग्रेस के टिकट पर 13,600 वोटों से इलेक्शन जीता है. कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खेड़ावाला जमालपुर खड़िया से लगातार दूसरी बार एमएलए बने हैं.

यह इलाका कांग्रेस का गढ़ माना जाता है .नई विधानसभा में दो सबसे अमीर एमएलए बीजेपी के ही हैं. जेएस पटेल ने मनसा से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस से बीजेपी में स्विच करने वाले बलवंतसिंह राजपूत ने सिद्धपुर से जीत हासिल की है. उनकी संपत्ति 372 करोड़ रुपए है.