रामपुर में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नई मिसाल, हो रही सराहना

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
रामपुर में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नई मिसाल, हो रही सराहना
रामपुर में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नई मिसाल, हो रही सराहना

 

तासीन मोहम्मद फैयाज खान / रामपुर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक उत्साही युवक भले ही पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रचार अभियान में बुलंद ख्यालों का प्रदर्शन करके एक मिसाल कायम की है. जिले की तहसील सदर के गांव दोकपुरी टांडा से ग्राम प्रधानी के उम्मीदवार डॉक्टर मोईदुरहमान ने अपने चुनाव के लिए तैयार कराए गए पोस्टर में सभी दलों के बड़े नेताओं को जगह दी है. साथ ही नारा दिया है - सबका साथ, सबका विकास, जिसे खूब प्रशंसा मिल रही है. 

इस पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, कांग्रेस प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर है. यह पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अहम बात यह कि जनता ऐसे पोस्टर खूब पसंद कर रही है.

उल्लेखनीय है कि देश के राष्ट्रीय पर्व या ऐसे किसी महत्वपूर्ण असवर पर अक्सर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा आदि के बड़े नेता एक मंच पर या एक जगह दिख जाते हैं, लेकिन चुनाव के मौके पर वे एक दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते. मगर पंचायत चुनाव में गांव दोंकपुरी टांडा से प्रधानी के उम्मीदवार डॉक्टर मोईदुउर रहमान अलग तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें चुनाव जीतने के बाद अपने गांव के विकास के लिए सभी पार्टियों का साथ चाहिए.

आवाज द वाॅयस से बातचीत में डॉक्टर मुइदर्रहमान कहते हैं-‘‘ मैं प्रधान पद का उम्मीदवार हूं. मेरी कोई पार्टी नहीं. इसलिए सामाजिक एकता के लिए हमें सबका साथ सबका विकास का फार्मूला अपना होगा’’. मतदाता भी उनके इस विचार से सहमत नजर आते हैं.

मतदाताओं का कहना है कि कौमी एकता से देश का विकास भी संभव है. इस बाबत ग्रामीण अनिल कहते हैं- डॉक्टर मुइदुर्रहमान बहैसियत उम्मीदवार के अलावा उनके पोस्टर भी सराहनीय है. वह भी मानते हैं कि गांव का भला तभी होगा, जब सभी एक दूसरे का साथ देंगे.