नवाब मलिक के दामाद समीर खान की जमानत के खिलाफ एनसीबी दाखिल करेगी याचिका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-11-2021
नवाब मलिक
नवाब मलिक

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ दर्ज एक मामले में याचिका दायर कर सकता है.एनसीबी के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से मामला वापस ले लेने के बाद यह अहम निर्णय लिया जा सकता है.

मामला फिलहाल एनसीबी दिल्ली की संचालन इकाई के पास है. डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह प्रभारी बनाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नवाब मलिक के दामाद समीर खान को मिली जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी अब अदालत का दरवाजा खटखटाएगी .

एनसीबी के इस कदम से राजनीतिक विवाद पैदा खड़ा हो सकता है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी पर हमले कर रहे हैं. एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जमानत को चुनौती देने का फैसला पिछले साल की शुरुआत में लिया गया था.

एनसीबी को एक अन्य ड्रग मामले में 20,000रुपये के लेनदेन के सबूत मिलने के बाद समीर खान को एनसीबी में तलब किया गया था. उन्हें जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने दावा किया कि उन्हें 200किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया . हालांकि, मलिक परिवार का दावा है कि यह ‘हर्बल तंबाकू‘ था. नवाब मलिक ने पिछले महीने आर्यन खान के बहाने एनसीबी और समीर वानखेड़े पर ताबड़तोड़ हमले किए थे.