नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे एक दिन बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के पार्टी प्रमुखों के इस्तीफे की मांग की थी, ताकि पुनर्गठन किया जा सके. प्रदेश कांग्रेस कमेटी का

एक लाइन का त्याग पत्र पोस्ट करते हुए सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है.‘‘ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी प्रमुखों से इस्तीफे देने को कहा था.

कांग्रेस आलाकमान का यह कदम रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया है.पांच राज्यों में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद यह बैठक हुई.पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए एक झटके के रूप में आए, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी संभावनाओं को पुनर्जीवित करने और आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस से उभरती चुनौती को बदलने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी. जीत पर देश में भाजपा विरोधी राजनीति को कांग्रेस आधार दे सकती है.