नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया से तीन घंटे की पूछताछ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-07-2022
नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया से तीन घंटे की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने सोनिया से तीन घंटे की पूछताछ

 

नई दिल्ली.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड पेपर से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं और तीन घंटे की पूछताछ के बाद एजेंसी के कार्यालय से चली गईं.

अपराह्न् करीब 12.10 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा की टीम ने सोनिया से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उनके साथ उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. कुछ मिनट बाद राहुल ईडी के मुख्यालय से चले गए, जबकि प्रियंका अपनी मां की दवा के डिब्बे के साथ खड़ी रहीं.

प्रियंका ने अपनी मां के साथ ईडी मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा था. ईडी ने सोनिया की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रियंका को अलग कमरे में रहने की इजाजत दी. केंद्रीय एजेंसी ने कांग्रेस प्रमुख को कई हफ्ते पहले तलब किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने आगे का समय मांगा था.

ईडी के सूत्रों ने दावा किया कि उनसे वही सवाल पूछे गए, जो राहुल से पांच दिन की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे.