मुसलमानों ने नागुपर को कोरोना मुक्त करने का उठाया बीड़ा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2021
मुसलमानों ने नागुपर को कोरोना मुक्त करने का उठाया बीड़ा
मुसलमानों ने नागुपर को कोरोना मुक्त करने का उठाया बीड़ा

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली / नागपुर

‘शहर को कोरोना से आजादी’-इस नारे के साथ सुन्नी सेंट्रल का नागपुर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया. इसकी कोशिश है प्रशासन के साथ मिलकर शहर के उस तबके के बीच टीकाकरण अभियान को सिरे चढ़ाना जिनमें इसके प्रति खास रूचि नहीं है. वे वैक्सीन को लेकर गलतफमियों के भी शिकार हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शहर नागपुर में 2011 की जनगणना के अनुसार, मुस्लिम आबादी 8.40 प्रतिशत है. लेकिन यहां के मुसलमानों में कोरोना टीकाकरण को लेकर खास उत्साह नहीं है. वे कई तरह की भ्रांतियां का भी शिकार हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन और टाइम स्लाॅट की परेशानियों भी इनके हौसले पर भारी पड़ रही हैं.

ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने, मुसलमानों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह बढ़ाने और टीका लगवाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां के कई संगठनों ने ‘शहर को कोरोना से आजादी’ के नारे के साथ अभियान शुरू किया है.

हालांकि, कुछ दिनों बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय भी सामाजिक एवं मुस्लिम संगठनों को साथ लेकर ऐसा ही एक अभियान-जान है तो जहान है, शुरू करने जा रहा है. मगर नागपुर का अभियान इससे इतर है.

इस अभियान में शामिल वेस्टर्न कोल्ड फील्ड में जीएम रहे गुलाम काादिर आवाज द वाॅय से बातचीत में कहते हैं, ‘‘शहर के मुसलमानों के बीच वैक्सीन के प्रति माहौल बनाने के लिए 15 जून को नागपुर में एक बड़ा सम्मेलन किया गया था.

इस सम्मेलन के आयोजन में नागपुर म्यूनिस्पल कॉर्पोरेशन एवं सामाजिक संगठन सीएसआर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसमें निगम के अपर आयुक्त राम जोशी तो शरीक हुए ही शहर के तकरीबन तमाम मस्जिदों के इमाम, मुस्लिम संगठन और बुद्धिजी भी शरीक हुए .

नगर निगम की ओर से शहर में तकरीबन 70 वैक्सीनेशन सेंटर चलाए जा रहे हैं. अपर निगम आयुक्त राम जोशी कहते हैं कि सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर चल रही गलतफहमियां ने शहर के मुसलमानों को दिग्भ्रमित किया है.

इसके साथ वे उम्मीद जाहिर करते हुए कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में नागपुर में जमाते इस्लामी सहित दूसरे मुस्लिम संगठनों ने उम्मीद से बेहतर जितना काम किया, उम्मीद है इनके प्रयासों से वैक्सीनेशन का अभियान भी बेहतर होगा.

nagpur

मुसलमानों के बीच वैक्सीनेशन को कैसे कामयाब बनाया जाए इसपर गहन विचार के लिए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उपायुक्त एवं सीएसआर के अध्यक्ष अब्दुल रउफ शेख, एसबीआई के पूर्व जीएम वहीद शेख, बैंकर आफताब खान, पूर्व जीएम डब्ल्यूसीएल गुलाम कादिर, अधिवक्ता कुतुब जफर, अशरफ अली, डाॅ साजिद, डाॅ अतीक ने अपने विचार रखे.

उन विचारों पर मंथन के बाद ही वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए खास रणनीति तैयार की गई. इसके तहत कालामना रोड स्थित हजरत निजामुद्दीन कॉलोनी के सुन्नी सेंटर में वैक्सीन सेंटर खोला गया है. प्रतिदिन कम से कम 50 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ऐसे सेंटर शहर के अन्य हिस्से में भी खोले जाएंगे. अभियान के पहले दिन मौलाना सैयद आलमगीर ने खुद वैक्सीन लगाकर इसकी शुरुआत की. इस अभियान से शहर के सभी मस्जिदों के इमामों को भी जोड़ा गया है. मस्जिदों से मुसलमानों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया जा रहा है.