रामनवमी जुलूस में मुस्लिम युवकों ने बांटीं पानी की बोतलें

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
रामनवमी जुलूस में मुस्लिम युवकों ने बांटीं पानी की बोतलें
रामनवमी जुलूस में मुस्लिम युवकों ने बांटीं पानी की बोतलें

 

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रामनवमी जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम युवकों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए पानी की बोतलें बांटी और गले मिले.

जुलूस में शामिल हुए लोगों को मुस्लिम युवकों ने रामनवमी की बधाई दी.

जुलूस में शामिल लोगों ने बोतलों के वितरण का स्वागत किया और मुस्लिम युवकों का आभार व्यक्त किया.

ऐसे ही एक युवक शाहनवाज हुसैन ने स्वेच्छा से पानी की बोतलें वितरित कीं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच स्नेह को बढ़ावा देने के लिए बोतलों को वितरित करने का निर्णय लिया. हमने जुलूस में 4,000 से अधिक पानी की बोतलें वितरित कीं.’’ उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर मुस्लिम युवकों ने एक छोटा सा कैंप लगाया.

हुसैन ने कहा, ‘‘हमने पानी की बोतलें बांटने का फैसला किया, क्योंकि जुलूस में शामिल होने वाले लोग लंबी दूरी से आ रहे थे.’’

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान भी लोगों से देश में लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देने और एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहने का आह्वान करता है.

हुसैन ने कहा, ‘‘भारत एक ऐसा देश है, जहाँ विविधता में एकता है, जिसका हमारे संविधान द्वारा भी समर्थन किया गया है. हम सभी के त्योहारों का आनंद लेते हैं. आज रामनवमी है, और हम समारोह में भाग लेकर खुश हैं. यह रमजान का महीना भी है.’’

एक अन्य युवा, सद्दाम कुरैशी ने कहा कि धार्मिक मतभेद कोई मायने नहीं रखते और ‘‘हम सद्भाव से एक साथ रहना चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी धर्मों के लोगों के बीच एकता को बढ़ावा देकर भारत की प्रगति सुनिश्चित की जाएगी.’’

रामनवमी के जुलूस में शामिल पंकज कुमार झा ने मुस्लिम युवकों का आभार जताया.

झा ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा संकेत है कि वे इस अवसर पर हमें बधाई देने के लिए आगे आए और हमें पानी की बोतलें भी दीं. हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.’’