मुस्लिम कैदियों ने जेल में रखा नवरात्रि का व्रत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित जिला जेल
हरिद्वार की रोशनाबाद स्थित जिला जेल

 

राकेश चौरासिया / हरिद्वार

नवरात्रों में आद्य शक्ति जगद जगदंबा अपनी कृपा बरसा रही हैं. ऐसे में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहे हैं. यहां की रोशनाबाद स्थित जिला जेल में मुस्लिम कैदियों ने भी नवरात्रि का व्रत रखा है.

भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की खुशबू और रंग सदियों से नुमाया होते रहे हैं. नई पीढ़ियां भी इस रवायत को जारी रखे हुए हैं.

कहीं हिंदू रामदान के पूरे महीने में रोजे रखते हैं, तो नवरात्रि के लिए मुस्लिम भाई अपना अकीदा पेश करते हैं और व्रत का पालन करते हैं.

हिंदुस्तानी फिजां में इस बार यह खुशगवार खबर हरिद्वार से आई है, जहां की जिला कारागार में मुस्लिम कैदी व्रत रख रहे हैं

इस कारागार में प्रबंधन ने मां के भक्तों के व्रत और आहार का प्रबंध भी किया है. इस बार 430हिंदू कैदी व्रत कर रहे हैं, तो दो मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र के व्रत रखे हुए हैं.

इनमें एक मुस्लिम पुरुष और एक मुस्लिम महिला शामिल है.

माता के चंदन-वंदन के लिए यहां माता की चौकी भी प्रतिष्ठित की गई है, जहां व्रतीजन और अन्यजन नित्य सुबह-शाम हाजिरी लगाकर बड़भागी हो रहे हैं.

इतना ही नहीं, कारागार में 10अक्टूबर से रामलीला का मंचन भी किया जाएगा.

आशा है कि बंदियों पर लीला के चरित्रों के सुप्रभाव से उनका शेष जीवन धन्य होगा. 

जेल सुपरिन्टेंडेंट मनोज आर्य का कहना है कि जेल प्रबंधन प्रोटोकॉल के तहत बंदियों की आस्थाओं के अनुरूप नवरात्रों का प्रबंध कर रहा है. उन्होंने कहा कि जेल का वातावरण भक्तिमय हो गया है.

मनोज आर्य ने बताया कि व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अन्नक्षेत्र में व्रत के आहार की व्यवस्था की गई है. व्रतियों को दूध, फल के साथ प्रसंस्कृत आलू दिए जा रहे हैं.