मुंडका अग्निकांड: कई लोग लापता, नहीं हो पा रही शवों की शिनाख्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-05-2022
मुंडका अग्निकांड: कई लोग लापता, नहीं हो पा रही शवों की शिनाख्त
मुंडका अग्निकांड: कई लोग लापता, नहीं हो पा रही शवों की शिनाख्त

 

नई दिल्ली. मुंडका में हुए अग्निकांड ने पूरी दिल्ली को दहला कर रख दिया है. इमारत में लगी आग की घटना को 15 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं कुछ शव ऐसे है, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

इन सब में फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर शव इस हद तक जल गए है कि उनकी शिनाख्त करने में परिजनों को काफी मुश्किल हो रही हैं.

घटनास्थल पर मिले शवों को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. अस्पताल में पूरी रात अफरा-तफरी का माहौल रहा. लापता व्यक्तियों और शिनाख्त करने आए परिजनों का आना-जाना लगा रहा.

अस्पताल में आए एक परिजन ने कहा, "मैं पिछले 12 घंटे से यहां बैठा हूं और मुझे नहीं पता कि मेरी पत्नी कहां है. हमें अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है." वहीं एक और परिजन ने बताया कि जब से उन्हें इस घटना के बारे में पता चला है, वह अपने रिश्तेदार को ढूंढने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीआरएफ टीम का अभी भी तलाशी अभियान जारी हैं.