मुनव्वर राणा ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- तालिबान ने कुछ गलत नहीं किया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-08-2021
मुनव्वर राणा ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- तालिबान ने कुछ गलत नहीं किया
मुनव्वर राणा ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- तालिबान ने कुछ गलत नहीं किया

 

आवाज द वाॅयस / लखनऊ

समाजवादी पार्टी के सांसद शैफूर-रहमान बरक के बाद अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा तालिबान के समर्थन में सामने आए हैं.राणा ने कहा कि उनका मानना है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर कुछ गलत नहीं किया.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तालिबान ने वास्तव में अपने देश को आजाद किया है.‘‘ 68 वर्षीय कवि ने आगे कहा कि भारत के पास अफगानिस्तान में तालिबान से चिंता करने का कोई कारण नहीं है.

उन्होंने तालिबानियों को क्लीन चेट देते हुए कहा, ‘‘तालिबान आतंकवादी नहीं. उन्हें ‘आक्रामक‘ कहा जा सकता है.‘‘उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो अफगानों ने कभी भारत का बुरा नहीं किया है. भारत को तालिबान से नहीं डरना चाहिए. उस देश में एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें किसी भारतीय को किसी तालिबान या अफगान ने नुकसान पहुंचाया हो.”

कवि ने अफगानिस्तान पर उनके 20साल के कब्जे के लिए अमेरिका की खिंचाई की और कहा, ‘‘केवल वे (अफगान) जानते हैं कि उन्होंने पिछले 20साल कैसे बिताए. अमेरिकियों के लिए, एक इंसान को मारना एक चींटी को मारने जैसा है . उन्हें परवाह नहीं है.‘‘

मुनव्वर राणा हाल में उस समय विवादों में थे जब उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल सत्ता में लौटते हैं, तो उन्हें उत्तर प्रदेश छोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा.