मुंबईः यूएई के यात्रियों को मिली सप्ताह भर के क्वारंटाइन से छूट

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुंबईः यूएई के यात्रियों को मिली सप्ताह भर के क्वारंटाइन से छूट
मुंबईः यूएई के यात्रियों को मिली सप्ताह भर के क्वारंटाइन से छूट

 

मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से आदेश के अनुसार, दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों को अब मुंबई आने पर अनिवार्य सात-दिवसीय घरेलू संगरोध और आरटी-पीसीआर परीक्षण से छूट दी गई है.

‘शहर में कोविड-19 के ओमिक्रॉन संस्करण के प्रसार को रोकने के लिए, मुंबई में दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी के लिए विशेष एसओपी परिपत्र जारी किए गए थे. इन एसओपी के अनुसार, ऐसे यात्रियों के लिए 7 दिनों का होम क्वारंटाइन और आगमन पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया था.

इन निर्देशों को अब निम्नानुसार संशोधित किया गया हैः

1). दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों के लिए अब से कोई विशेष एसओपी लागू नहीं होगा.

2). ‘जोखिम वाले देशों के अलावा अन्य देशों’ से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू दिशानिर्देश दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आने वाले यात्रियों पर लागू होंगे.

ये निर्देश 17 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि से लागू होंगे.