मुंबईः तीन रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले को उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुंबईः तीन रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले को उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
मुंबईः तीन रेलवे स्टेशन और अमिताभ बच्चन के बंगले को उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क

 

आवाज द वाॅयस / मुंबई

मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों और सदी के महान कलाकार अमिताभ बच्चन के बंगले को उड़ाने की पुलिस को धमकियां मिली हैं. इसके चलते इन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि तलाशी अभियान के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार रात मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में एक कॉल की गई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर रखा है.भाई खाला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी बम से उड़ाया जाएगा.

अधिकारी ने कहा, ‘‘कॉल प्राप्त करने के बाद, रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया.‘‘

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनात की गई है.‘‘ आगे की जांच की जा रही है.