मुंबई में फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानें क्या है स्थिति

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मुंबई में फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानें क्या है स्थिति
मुंबई में फिर बढ़ने लगा कोरोना, जानें क्या है स्थिति

 

मुंबई. कोरोनावायरस की स्थिति एक तरफ जहां पुणे में सुधर रही है, वहीं मुंबई में सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. राज्य के 134,747 बीमार मरीजों में से 18,764 सिर्फ मुंबई से ही हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुणे दूसरे स्थान पर है, जहां 17,888 मामले दर्ज हुए हैं और इसके अलावा, 13,970, 11,453 और 10,545 मामलों की संख्या के साथ थाणे, कोल्हापुर और सांगली क्रमशरू तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर हैं. यह राज्य के उन क्षेत्रों की सूची है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या दस हजार से अधिक है.

जिन क्षेत्रों में मामलों की संख्या 5,000 से अधिक है, उनमें रत्नागिरी और सतारा है. यहां मामलों की संख्या क्रमशरू 7,766 और 7,149 है. अब बारी आती है सिंधुदुर्ग की, जहां 5,372 सक्रिय मामले हैं.

जिन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से कम है, उनमें गोंडिया (197), यवतमाल (232), गढ़चिरौली (303), बुलढाणा (313) और नंदुरबार(395) शामिल हैं.

राज्य में मामलों की संख्या 59,54,508 है, जबकि 116,674 लोगों की जानें जा चुकी हैं. यहां रिकवरी रेट इस वक्त 95.73 फीसदी पर बनी हुई है. अब तक 56,99,983 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.