मुंबईः लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-02-2022
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया

 

आवाज द वाॅयस /मुंबई 
 
गायिका लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर रविवार को यहां उनके पेडर रोड स्थित आवास ‘प्रभुकुंज‘ लाया गया.लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शाम 6ः30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने लता मंगेशकर की याद में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.
 
राजकीय शोक के दौरान, पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है, और कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा. महान गायक का रविवार की सुबह 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
 
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि लता मंगेशकर की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई है.
 
समदानी ने बताया, ‘‘यह अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि हम सुबह 8ः12 बजे लता मंगेशकर के निधन की घोषणा कर रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने के 28 दिनों से अधिक समय के बाद मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मृत्यु हो गई है.‘‘
 
भारत रत्न पुरस्कार विजेता को जनवरी में निमोनिया और कोरोनावायरस से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगेशकर एक भारतीय पार्श्व गायिका और सामयिक संगीतकार थीं और अपनी मधुर आवाज के लिए उन्हें ‘‘भारत की कोकिला‘‘ के रूप में जाना जाता था.