मुख्तार अब्बास नकवी बोले-जनसंख्या विस्फोट की समस्या किसी धर्म की नहीं पूरे देश की है

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-07-2022
मुख्तार अब्बास नकवी बोले-जनसंख्या विस्फोट की समस्या किसी धर्म की नहीं पूरे देश की है
मुख्तार अब्बास नकवी बोले-जनसंख्या विस्फोट की समस्या किसी धर्म की नहीं पूरे देश की है

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
 
भाजपा नेता और पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने  कहा कि जनसंख्या विस्फोट किसी विशेष धर्म की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे देश को परेशान करने वाला मुद्दा है.

नकवी ने कहा, कोई भी देश जनसंख्या विस्फोट की समस्या को नजरअंदाज या बर्दाश्त नहीं कर सकता. जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए अधिकांश देशों द्वारा किए गए प्रभावी उपायों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.
 
इन देशों के लोगों ने प्रयासों में अपनी-अपनी सरकारों और प्रशासन का समर्थन किया है. बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार को सहयोग दिए हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क की टिप्पणी पर कि बच्चे को जन्म देना अल्लाह का काम है, पर कटाक्ष करते हुए, नकवी ने कहा, देश में जनसंख्या विस्फोट को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है.
 
कुछ लोग देश पर असीमित समस्याएं पैदा करना चाहते है. अल्लाह की रहमत के बहाने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर हंगामा पैदा करना चाहते हैं.नकवी ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या किसी धर्म की नहीं, देश की है. इसे जाति और धर्म से जोड़ना ठीक नहीं.
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनसंख्या विस्फोट की बात कही थी.
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की जनसंख्या वृद्धि जनसांख्यिकीय असंतुलन का परिणाम है.संयुक्त राष्ट्र की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के बाद आदित्यनाथ टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि भारत की जनसंख्या 2023 तक चीन से अधिक होने का अनुमान है.