मप्र ने उप्र के बाद छत्तीसगढ, राजस्थान व महाराष्ट के बीच बंद की बस सेवाएं

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-04-2021
मप्र ने उप्र के बाद छत्तीसगढ, राजस्थान व महाराष्ट के बीच बंद की बस सेवाएं
मप्र ने उप्र के बाद छत्तीसगढ, राजस्थान व महाराष्ट के बीच बंद की बस सेवाएं

 

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट के लिए आने-जाने वाली बस परिवहन सेवा को सात मई तक के लिए बंद कर दिया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश की बस परिवहन सेवा को बंद किया गया था. राज्य के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की और जाने और आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से सात मई तक स्थगित किया गया है.

ज्ञात हो कि गुरुवार को ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बस परिवहन सेवा को आगामी सात मई तक के लिए बंद किया गया था.