सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-07-2021
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एम्स डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोला

 

भोपाल. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो डायरेक्टर से इस्तीफा तक देने की मांग कर डाली है.

सांसद प्रज्ञा ठाकुर और एम्स के डायरेक्टर डॉ सरमन सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है . दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करने में पीछे नहीं है. प्रज्ञा ठाकुर का आरोप है की डायरेक्टर ने उनका नाम लेकर डॉक्टरों को धमकाया था, इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने डॉ सिंह को नोटिस भेजा, जिस पर उन्होंने क्षमा मांगते हुए जवाब दिया है, जरूरत पड़ेगी तो यह पत्र को भी वो सामने लाएंगी.

प्रज्ञा ठाकुर का यहां तक कहना है कि, "डायरेक्टर डॉ सिंह को मेरी सलाह है कि शांत रहेगा तो ठीक रहेगा. उन्होंने गलती की है तो उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा भी दे देना चाहिए.

अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो उन्हें इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए कि सांसद-विधायक उन्हें नौकर बनाना चाहते है. एम्स में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान क्या हालात रहे, इससे सब कोई वाकिफ है.

डायरेक्टर खुद गायब थे और जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठा रहे थे." सांसद ठाकुर के तल्ख तेवर एम्स डायरेक्टर डा सिंह के उस बयान के बाद आए हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि "सांसद विधायक मुझे सर्वेंट बनाना चाहते हैं .

वे चाहते हैं कि उनकी जी हुजूरी करते रहो और उनका सर्वेंट बन कर काम करूं, बाकी काम न करूं।" सांसद ठाकुर का दावा है कि एम्स में भ्रष्टाचार हुआ है, उसके प्रमाण उनके पास है, जिन्हें स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करुंगी. सांसद के आरोपों पर अब एम्स डायरेक्टर डा सिंह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.