मुसलमान आबादी में अधिक, पर बैंकों की नौकरियों में ईसाई अव्वल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-07-2022
मुसलमान आबादी में अधिक, पर बैंकों की नौकरियों में ईसाई अव्वल
मुसलमान आबादी में अधिक, पर बैंकों की नौकरियों में ईसाई अव्वल

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

भारत में मुसलमान भले ही अन्य अल्पसंख्यकों के मुकाबले ज्यादा संख्या में हैं, पर इनके बीच नौकरियों का भारी टोटा है.आंकड़ों की मानें तो राष्ट्रीयकृत बैंकों में अल्पसंख्यकों में सर्वाधिक 73.57 फीसदी हिस्सेदारी वाले मुस्लिम अधिकारी मात्र 8,128 हैं. तीसरे नंबर पर सिख अधिकारियों की संख्या है. यह संख्या 6,97 है.

इसके इतर सरकरी बैंकों के बड़े ओहदों में मुस्लिमों की अपेक्षा बेहद कम जनसंख्या वाले ईसाइयों का दबदबा है. बैंकों में अल्पसंख्यक अफसरों के 33,527 पदों में सर्वाधिक 13,771 ईसाई हैं.केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) ने बताया कि वह धार्मिक आधार पर कार्मिकों की जानकारी नहीं रखते. लेकिन, वित्तीय सेवाएं विभाग ने बैंकों में कार्यरत अल्पसंख्यक कार्मिकों का ब्योरा उपलब्ध कराया है.

ये आंकड़े बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में तैनात अल्पसंख्यकों के हैं.