महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
अनिल देशमुख (फोटोः ट्विटर)
अनिल देशमुख (फोटोः ट्विटर)

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी/ मुंबई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और कार्यालय मामले के दुरुपयोग के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. जांच से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "देशमुख के खिलाफ पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया है."

सीबीआइ द्वारा 24 अप्रैल को कार्यालय के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किए जाने के लगभग एक पखवाड़े बाद ईडी की कार्रवाई सामने आई है. सीबीआइ ने 6 अप्रैल को बॉम्बे हाइकोर्ट द्वारा एजेंसी से रिश्वत और कार्यालय के दुरुपयोग के आरोपों की जांच करने के लिए कहा.

फैसले के तुरंत बाद, देशमुख अपने पद से हट गए थे.

इससे पहले बॉम्बे HC ने भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की एफआईआर को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की याचिका को खारिज कर दिया था. हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को निर्देश दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके केस की तात्कालिकता के आधार पर हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच को स्थानांतरित किया जाएगा.