मोहम्मद शमी अब कट्टरपंथियों के निशाने पर, दी थी दशहरे की बधाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-10-2022
मोहम्मद शमी अब कट्टरपंथियों के निशाने पर, दी थी दशहरे की बधाई
मोहम्मद शमी अब कट्टरपंथियों के निशाने पर, दी थी दशहरे की बधाई

 

नई दिल्ली. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. लेकिन यहां टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में नहीं बैठने वाले मोहम्मद शमी चरमपंथियों के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें धमकी भरे मैसेज मिलने लगे हैं. कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने की बात कही है. शमी को उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर ऐसी धमकी मिली है. भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपने ट्वीट में अभी-अभी दशहरे का बधाई संदेश लिखा है. लेकिन, उनका इस तरह का ट्वीट करना कट्टरपंथियों के लिए बौखलाहट भरा साबित हुआ.

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वह टीम इंडिया में उनकी जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे थे. लेकिन, अब टीम के जाने के बाद धमकी मिलने की इस खबर ने शमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

शमी ने अपने ट्वीट में भगवान राम की तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘दशहरे के इस पावन पर्व पर मैं भगवान श्री राम से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाने की प्रार्थना करता हूं. आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं.’’

फतवा जारी करने की मांग

अब शमी के इस ट्वीट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे गलत समझा जाए. लेकिन कट्टरपंथियों ने इसे मौका देकर धमकी दी है. उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कट्टरपंथियों के अनुसार दशहरे की बधाई देना हराम है.