मोदी की कोरोना प्रभावित राज्यों के सीएम से बैठक शुरू, महामारी के लिए बना रहे रणनीति

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 23-04-2021
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दस सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने की रणनीति और ऑक्सीजन संकट पर बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठकों का सिलसिला आज सुबह नौ बजे से ही शुरू हो गया.

पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय, गृहमंत्रालय सहित कोविड 19 प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ वर्चुअल मीटिंग लेकर देश में कोरोना की चुनौती और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

इसके बाद सुबह दस बजे से उन्होंने कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू की है. मुख्यमंत्रियों के साथ इस बैठक में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के फॉमूर्ले पर जोर दिया जा रहा है. राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई का भी प्रधानमंत्री मोदी आश्वासन दे रहे हैं.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म होने के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे से प्रधानमंत्री मोदी ऑक्सीजन संकट को लेकर भी बैठक करेंगे. इस दौरान वह देश भर के प्रमुख ऑक्सीजन निमार्ताओं से व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सुझाव लेंगे.