विधायक निधि आवंटन: भाजपा के समय की परंपरा का अनुसरण कर रही है कांग्रेस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-07-2025
MLA fund allocation: Congress is following the tradition of BJP's time
MLA fund allocation: Congress is following the tradition of BJP's time

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

कर्नाटक में विपक्षी दलों द्वारा अपने विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास निधि आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाये जाने के बीच राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा स्थापित परंपरा का अनुसरण कर रही है.
 
किसी ‘‘बदले की राजनीति’’ से इनकार करते हुए परमेश्वर ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों की विकास आवश्यकताओं के आधार पर धन आवंटित किया जाएगा.
 
भाजपा नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने शुक्रवार को भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा था कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों को विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं, जबकि भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के निर्वाचन क्षेत्रों को केवल 25-25 करोड़ रुपये ही मिलेंगे.
 
जदएस ने भी सवाल किया कि कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये आवंटित करके क्या भाजपा और जदएस विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले निर्वाचन क्षेत्रों को समान अनुदान नहीं देकर भेदभाव करना सही है.
 
परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘क्या मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) ने कहा है कि भाजपा या जदएस विधायकों को धन नहीं दिया जाएगा? पिछली सरकार के दौरान उन्होंने ही यह प्रथा शुरू की थी। तब सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को एक राशि दी जाती थी और विपक्षी विधायकों को अलग राशि दी जाती थी.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा ने) अपने विधायकों को 50 करोड़ रुपये दिए, जबकि हमें (कांग्रेस विधायकों को) 25 करोड़, 20 करोड़ या यहां तक कि 10 करोड़ रुपये दिए गए। हम भी यही व्यवस्था अपना रहे हैं.