बिहार के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर करने को प्रेरित करने वाले मंत्री जमा खान का होगा ऑपरेशन, दिल्ली रवाना

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 03-08-2021
जमा खान
जमा खान

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली-पटना

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ऑपरेशन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. उनके गले का ऑपरेशन 6 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में किया जाएगा.

जमा खान ने स्वयं ही यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आज मंगलवार को मैं अपने गले के इलाज के लिए दिल्ली जा रहा हूं, 6 अगस्त को ऑपरेशन होना है, डाक्टर ने मुझे पहले ही कम बोलने की सलाह दी थी. पर इस व्यस्त भाग-दौड़ में मैं लोगों से मिलता रहा, बोलता रहा. पर अब कम से कम 20 दिन तक डाक्टर की सलाह के मुताबिक मुझे बेड रेस्ट करना पड़ेगा. आप सब हमारे लिए बहुत ही अजीज हैं, अगर मुझसे बात न हो पाए, तो मैं क्षमा चहूंगा. दुआ में याद रखना. आपका भाई. मो. जमा खान.

याद रहे कि जमा खान ही वह शख्स हैं जिन्होंने हाल के दिनों में मुस्लिम युवाओं को आगे आने को प्रेरित करने के लिए खासा प्रयास किया है. इनके प्रयासों का ही असर है कि पटना हज हाउस में कोचिंग ले रहे कई मुस्लिम युवाओं ने प्रदेश के प्रशासनिक सेवा के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं मंे बेहतर किया. 101 युवा चुनकर इस बार आए हैं. इसके अलावा दारोगा केलिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मंे भी मुस्लिम युवाओं ने बेहर परिणाम दिया है.