महमूद मदनी छाए सोशल मीडिया परः किरदार से बड़ा नहीं होता कोई सरमाया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 01-11-2022
महमूद मदनी
महमूद मदनी

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

भारत में जमीयत उलमा-ए-हिंद (जेयूएच) के अध्यक्ष मौलाना मदनी की शख्सियत ही अलग है. वे आलिम होने के साथ सधे हुए व्यक्तित्व के मालिक हैं. @mahmoodAmadani कभी हल्की बात नहीं करते हैं और उनका संवैधानिक दायरे में रहकर अल्पसंख्यकों के लिए लंबी लड़ाईयां लड़ने का इतिहास रहा है. वे अल्पसंख्यकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का उन्नयन करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं. अब उनकी सेवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है.

धार्मिक पत्रिका ‘द मुस्लिम 500’ विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण इस्लामी अनुयायियों को रैंक प्रदान करती है. ‘द मुस्लिम 500’ ने सोमवार को पीपल्स गजट द्वारा देखी गई अपनी सबसे हालिया रैंकिंग में @JamiatUlama_in के अध्यक्ष मौलाना मदनी को ‘मैन ऑफ द इयर’ के रूप में चुना है. सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें जमकर मुबारकें मिल रही हैं. 

असम से धुबरी के एआईयूडीएफ सांसद मौलाना बदरुद्दीन ने कहा, ‘‘मैं मौलाना सैयद महमूद मदनी एसबी को ‘द रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज सेंटर,’ जॉर्डन द्वारा वार्षिक रूप से तैयार ‘द मुस्लिम 500’ पत्रिका में ‘मैन ऑफ द ईयर-2023’ के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं.’’

 

सामाजिक कार्यकर्ता साकिब अहमद ने कहा, ‘‘जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को ‘मैन ऑफ द ईयर 2023’ के रूप में नामित होने के लिए बधाई देता हूं. अच्छा काम करते रहें. 

 

सामाजिक कार्यकर्ता मो मुजीबुर रहमानी ने कहा, ‘‘मौलाना महमूद मदनी को द रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटेजिक स्टडीज सेंटर जॉर्डन द्वारा ‘मैन ऑफ द ईयर -2023’ के रूप में नामित किए जाने के लिए मेरी हार्दिक बधाई. आशा है कि वह भविष्य में भी मानवता और भारतीय मुसलमानों की सेवा करते रहेंगे, वह भी अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं के साथ.

 

इंडियन मुस्लिम हिस्ट्री ने कहा कि जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष चुने जाने पर मौलाना महमूद मदनी को हार्दिक बधाई.