अजान पर कुलपति के बयान की मौलाना फिरंगी महली ने की निंदा

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली

 

लखनऊ. ऐशबाग ईदगाह के जाने-माने सुन्नी धर्मगुरु और इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की कड़ी निंदा की है. संगीता ने कहा था कि अजान से उनकी नींद खराब हो जाती है.‘

एक वीडियो संदेश में, मौलवी ने कहा कि संगीता श्रीवास्तव को क्षेत्र की ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब से वाकिफ होना चाहिए, जो विभिन्न धर्मों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर जोर देता है.

उन्होंने कहा, “लोग, जमाने से एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. श्अजानश् की आवाज अक्सर मंदिरों से भजन की आवाज के साथ बजती है और किसी ने कभी नहीं कहा कि उनकी नींद इस वजह से खराब हुई है. इस संबंध में पहले से ही हाईकोर्ट का एक आदेश है, जिसका अनुपालन सभी मस्जिदों द्वारा किया जा रहा है.”

उन्होंने आगे लोगों से अपील की कि वे ऐसे मुद्दों की अनदेखी करें और ऐसे मामलों पर दूसरों को गुमराह न करें.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि पास की एक मस्जिद से होने वाली अजान’ के कारण उनकी नींद में खलल पड़ती है, जिसके कराण उनके सिर में दर्द होता है और काम के घंटे भी प्रभावित होते हैं.