मनमोहन सरकार ने मालेगांव ब्लास्ट में संघ और भाजपा के खिलाफ रची थी साजिश: इंद्रेश कुमार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-12-2021
इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार

 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य सरंक्षक इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमोहन सिंह सरकार पर महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए ब्लास्ट के मामले में संघ और भाजपा नेताओं को फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होने यह षडयंत्र रचने और भगवा हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले कांग्रेस के नेताओं से माफी मांगने की भी मांग की है. (18:24)

मालेगांव ब्लास्ट के मामले में मंगलवार को एक सरकारी गवाह द्वारा कोर्ट में एटीएस पर भाजपा और संघ परिवार के नेताओं का नाम लेने के लिए दबाव डालने की दी गई गवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि अब तक इस मामले में 15 गवाह मुकर चुके हैं.

आईएएनएस से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस गवाह की गवाही से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि एटीएस ने मालेगांव ब्लास्ट के मामले में उन्हे, योगी आदित्यनाथ और संघ एवं भाजपा के अन्य नेताओं को फंसाने की साजिश रची थी. उन्होने कहा कि भगवा और हिंदू आतंकवाद कांग्रेस की गंदी राजनीति का एक षडयंत्र था, लेकिन तमाम साजिशें रचने के बावजूद उस समय सरकार उनका और अन्य नेताओं का नाम तक एफआईआर में नहीं डाल सकी, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत ही नहीं मिला था.

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन लोगों का चरित्र हनन का प्रयास कर हिंदू आतंकवाद की थ्योरी को सही साबित करने का षडयंत्र रचा था और इसलिए जनता ने चुनाव में उसे सबक सिखाया और आगे भी सिखाएगी.