भोपाल में बड़ा हादसा: कमला नेहरू अस्पताल में लगी आग, तीन बच्चों की मौत, कई मासूम झुलसे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-11-2021
भोपाल में बड़ा हादसा से
भोपाल में बड़ा हादसा से

 

आवाज द वाॅयस / भोपाल
 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में बच्चों के लिए कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. यहां बड़ी संख्या में बच्चों को भर्ती किया गया.
 
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक आग में तीन बच्चों की भी मौत हो गई. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में बेगुनाह लोग झुलस गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक थर्ड फ्लोर वार्ड में लगी आग में नवजात बच्चों समेत कई डॉक्टर फंसे हुए हैं. इन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
 
दमकल की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और बड़ी संख्या में दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. दमकल कर्मियों के साथ प्रशासन व अस्पताल के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. आग की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और स्थिति पर पैनी नजर रखी.
 
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लगी. तीसरी मंजिल पर लगी आग ने अस्पताल की दूसरी मंजिल को भी धुएं से भर दिया है, जो मरीजों को वहां के अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर अस्पताल की इमारत को तेजी से खाली कर रहा है.
 
परिजन परेशान, अस्पताल के बाहर लगी भीड़

अस्पताल में भर्ती मासूम बच्चों के परिजन भी आग लगने की खबर से चिंतित हैं. उनका कहना है कि वह 4-3 घंटे से अस्पताल के बाहर खड़े हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है. आग लगने के बाद से उनके बच्चे कैसे हैं और उन्हें कहां शिफ्ट किया गया है, इसका स्पष्ट जवाब किसी को नहीं दिया जा रहा है.