नवाब मलिक के इस्तीफे पर महा विकास अघाड़ी और भाजपा आमने सामने

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-02-2022
नवाब मलिक के इस्तीफे पर महा विकास अघाड़ी और भाजपा आमने सामने
नवाब मलिक के इस्तीफे पर महा विकास अघाड़ी और भाजपा आमने सामने

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली / मुंबई
 
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की अंडर वल्र्ड से संबंध करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने आ गई है. भाजपा ने जहां नवाब मलिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महाराष्ट्र में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है, वहीं महा विकास अघाड़ी आज से गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश भर में आंदोलन का आगज करेगी.
 
मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया है.इस पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड की मदद से करोड़ों की जमीन खरीदी है.
 
उन्होंने कहा,‘‘इस मामले में विस्तृत जांच के बाद, ईडी अदालत ने उन्हें (नवाब मलिक) 3 मार्च तक ईडी हिरासत में भेज दिया है. अगर राजनेता अंडरवर्ल्ड के सीधे संपर्क में होंगे, तो ईडी को ऐसी जांच करनी होगी. सभी राजनीतिक दलों को चाहिए ईडी का समर्थन करें. ‘‘
 
इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि इस तरह के सौदों के माध्यम से दाऊद इब्राहिम की आतंकी फंडिंग भारत के अंदर की गई है.मलिक पर कटाक्ष करते हुए, भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा, ‘‘नवाब बेनकाब हो गए‘‘ और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर सवाल उठाया.
 
उन्होंने कहा,‘‘जब केंद्रीय जांच एजेंसियां देश के हित में मामले की जांच कर रही हैं, तो शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कानूनी रास्ता अपनाने के बजाय इन एजेंसियों पर दबाव क्यों बना रही हैं? वे उन्हें बदनाम क्यों कर रहे हैं?‘‘ 
 
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐसा लगता है ठाकरे सरकार ने नवाब मलिक को जेल से कैबिनेट की बैठक में भाग लेने की अनुमति देने का फैसला किया है.‘‘ 
 
पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर मंगलवार को छापेमारी की थी.ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से कई स्थानों पर तलाशी ली. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
 
ईडी ने नागपाड़ा में दाऊद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी.एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अली शाह पारकर और छोटा शकील के गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी पूछताछ की है.