मध्य प्रदेशः पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरण में होंगे चुनाव

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-05-2022
मध्य प्रदेशः पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरण में होंगे चुनाव
मध्य प्रदेशः पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरण में होंगे चुनाव

 

आवाज- द वॉयस/ एजेंसी

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है. चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यह घोषणा की. सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पंचायत चुनाव तीन चरण में होगे. पहले चरण का मतदान 25जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा.

राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, कलेक्टर 30मई को चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे. छह जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी 10जून को होगी.

तय कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में 115 जनपद पंचायत और 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत और 7661 ग्राम पंचायतों में तथा तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायत और 6649 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.