मध्य प्रदेशः स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर सकती है सरकार

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 09-02-2022
मध्य प्रदेशः स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर सकती है सरकार
मध्य प्रदेशः स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर सकती है सरकार

 

भोपाल. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार भी स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के समर्थन में उतर आए हैं.

हिजाब बैन का मुद्दा कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश और पुडुचेरी तक फैल गया. पुडुचेरी में हिजाब पहनने वाली एक छात्रा को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया गया.

पुडुचेरी स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संबंधित स्कूल से जांच के आदेश दिए हैं.

जबकि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब का विरोध करते हुए कहा कि हिजाब वर्दी का हिस्सा नहीं है, स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल की बजाय घर में परंपराओं का पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला मुद्दे की समीक्षा के बाद लिया जाएगा.

उधर मप्र के गृह मंत्री नरोतम मिश्रा ने आज कहा कि हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हिजाब को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है, इसलिए कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. इसका मतलब है कि उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी मध्य प्रदेश में हिजाब पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है.