लखनऊः मस्जिद में हुई मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘रोजा इफ्तार’ की दावत

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
लखनऊः मस्जिद में हुई मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘रोजा इफ्तार’ की दावत
लखनऊः मस्जिद में हुई मुस्लिम महिलाओं के लिए ‘रोजा इफ्तार’ की दावत

 

लखनऊ. राज्य की राजधानी में पहली बार, अखिल भारतीय मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने शनिवार को यहां अंबर मस्जिद में राइजिंग बियॉन्ड द सीलिंग (आरबीटीसी), उत्तर प्रदेश चैप्टर की महिलाओं के लिए ‘रोजा इफ्तार’ का आयोजन किया.

आरबीटीसी विभिन्न तरीकों और व्यवसायों में राष्ट्र निर्माण में मुस्लिम महिलाओं के लिए योगदान करता है. इसका उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं की कहानियों को और अधिक दृश्यमान बनाना, भावी पीढ़ियों के लिए सकारात्मक रोल मॉडल प्रदान करना और सभी क्षेत्रों में युवा महिलाओं के आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देना है.

इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने भी मस्जिद में नमाज अदा की. महिलाओं के नमाज अदा करने के लिए मस्जिद परिसर में एक अलग पंखा लगा हुआ है. इफ्तार पार्टी में आरबीटीसी, यूपी, समन्वयक सबिहा अहमद और मीडिया समन्वयक मोहसिना मिर्जा ने भाग लिया. इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों में अर्जुमंद जैदी, लुबना और मरियम खान शामिल थे.

सबिहा अहमद ने कहा कि वह मुस्लिम महिलाओं के लिए मस्जिद में नमाज अदा करने की व्यवस्था को देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अब नमाज अदा करने के लिए किसी अस्थायी स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है.’’

मीडिया से बात करते हुए, मोहसिना मिर्जा ने कहा, ‘‘हम सभी ने नमाज के बाद शांति के लिए प्रार्थना की है. हम सभी ने प्रार्थना की है कि हमारे बच्चों को उनका हक मिलता रहे और हमारे देश में हर जगह खुशियों का माहौल रहे.