लखनऊः होली और शबे-बारात एकसाथ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-03-2022
लखनऊः होली और शबे-बारात एकसाथ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लखनऊः होली और शबे-बारात एकसाथ, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

 

आवाज-द वॉयस / लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने रंगों के त्योहार होली की सुरक्षा के लिए और अल्लाह के सामने अपने गुनाहों की ज्यादा से ज्यादा प्रायश्चित और माफी की रात शब-ए-बारात के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं.

अपर मुख्य सचिव ओनीश कुमार ओष्ठी ने इस संबंध में रविवार देर रात राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि 19मार्च को कई जिलों में होली और शब बारात एक साथ मनाई जाएगी.

इसलिए संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द होली दहन समिति और शांति समिति की बैठक बुलाई जाए.

उन्होंने फायर ब्रिगेड को आग से बचाव के लिए अलग-अलग जगहों पर तैनात करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों की जांच के लिए सभी जिलों में एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त टीम गठित की जाए और प्रतिबंध के आदेश को आवश्यकतानुसार समय पर पूरा किया जाए.

सभी जिलों के लिए पुलिसध्पीएसी की टीम लगाई गई है. ऐसे में उनकी तैनाती समेत सभी तैयारियां पूरी की जाएं.

उन्होंने होली जलाने की अवधि के साथ ही संवेदनशील स्थानों/ जिलों में विशेष तत्परता दिखाने के निर्देश दिए.

उन्होंने होलिका दहन (17 मार्च), होली (18 और 19 मार्च) और शबे बारात (19 मार्च) के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.