तस्वीरों में देखिए, हंसती-खेलती दिल्ली का क्या हाल हो गया है

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-04-2021
निगम बोध घाटः हर जगह शव जल रहे हैं (सभी फोटो रवि बत्रा)
निगम बोध घाटः हर जगह शव जल रहे हैं (सभी फोटो रवि बत्रा)

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

दिल वालों की दिल्ली सदैव और अहर्निश खिलखिलाती रहती थी, लेकिन हंसती-खेलती दिल्ली पर कोरोना की महामारी का ग्रहण लग गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. आज शहर में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,462 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 161 लोगों की जान इस संक्रमण के चलते चली गई. दिल्ली में फिलहाल 74 हजार 941 एक्टिव केस हैं यानी इतने मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई, जो कि अभी तक सबसे अधिक है. आज 20,159 कोरोना संक्रमित मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 लाख 66 हजार 398 हो गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 12 हजार 121 तक पहुंच गया है.

एक दिन पहले शनिवार को कोरोना वायरस के 24,375 नये मामले सामने आये थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी. ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नये मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है.

 

FUNERAL_OF_CORONA_PATIENT-146

निगम बोध घाट पर कोरोना शव लाइन से जल रहे हैं और कुछ शव अपने अंतिम संस्कार के इंजार में हैं. कोरोना से मृत्यु होने पर एक महिला ने अपने पिता का भी अंतिम संस्कार किया.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


-LONG_QUEUE_OF_AMBULANSE_AT_CREAMINATION_GROUND-141

निगम बोध घाट के बाहर एंबुलैंस में शव अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा कर रहे हैं. (सभी फोटो रवि बत्रा) 2


03-MOURN_RELATIVE_OF_CORONA_VICTIM_AT_MORTUARY_OF_LNJP-1

एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर परिजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


MOURN_RELATIVE_OF_CORONA_VICTIM_AT_MORTUARY_OF_LNJP-8

हाय, सब कुछ लुट गया: एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मृत्यु. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


05-RELATIVE_BRING_KIT_OF_OXGEN_FOR_THERE_RELATIVE-81

अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की कमीः एक व्यक्ति अपने संबंधी के लिए ऑक्सीजन किट ले जाता हुआ.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


06-RELATIVE_CARRYING_OXYFEN_CYLNDER_FOR_THERE_RELATIVE-52

अस्पतालों में स्टाफ की कमीः एक व्यक्ति अपने मरीज के लिए डॉक्टर के कहने पर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाता हुआ. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


07-MOTHER_WITH_HER_THREE_KIDS_OUT_SIDE_LNJP_AFTER__FAMILY_THROUGH__OUT-85

एलएनजेपी अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर ही इस महिला अपने तीन बच्चों के साथ डेरा जमाया हुआ है. उसके कोरोना संक्रमित पति का यहां इलाज चल रहा है. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/08-DAUGHTER_OF_CORONA_PATIENT_WAIT_FOR_OXYGIN_AT_LNJP-21.jpg

एलएनजेपी अस्पताल के बाहर एक युवती अपने पिता के लिए ऑक्सीजन आने का इंतजार करती हुई.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/09-CORONA_POSTIVE__AT_ISOLATION_CENTER-74.jpg

दुविधाः आईसोलेशन सेंटर में अपनों से मिलने जाएं, तो कैसे जाएं. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/10-CORONA_POSTIVE_WAVE_TO_DOCTOE_AFTER_TURN_TO_NEGRTIVE_DISCHARGE_FROM_ISOLATION_CENTER-84.jpg

नेगेटिव घोषित होने पर आईसोलेशन सेंटर के बहार एक महिला डॉक्टर्स को आभार स्वरूप आशीर्वाद देती हुई.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/11-DESSETED_CHANDNI_CHOWK-131.jpg

अपनों के शोक में आज चांदनी चौक भी खामोश है. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/12-DERRETED_AIIMS_SAFDARJUNG_HOSPITAL_AROUND_AREIAL_VIEW-161.jpg

हमेशा गुलजार रहने वाला एम्स फ्लाईओवर सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान सुनसान हो गया है.

(सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/13-NH24_IN_NIGHT-168.jpg

एनएच 24 पर रात्रि में इक्का-दुक्का वाहन चलते दिखे. (सभी फोटो रवि बत्रा) 


https://hindi.awazthevoice.in/upload/news/14-MANISH_SISIDIA_AND_SATYENDER_JAIN_VISIT_RADHA_SOAMI_ASHRAM_READY_FOR_CORONA_PATIENT-126.jpg

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री एस जैन सरदार पटेल कोविद केयर सेंटर और अस्पताल का निरीक्षण करते हुए. (सभी फोटो रवि बत्रा)