धार में निर्माणाधीन बांध में रिसाव, 11 गांव खाली कराए गए

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
धार में निर्माणाधीन बांध में रिसाव, 11 गांव खाली कराए गए
धार में निर्माणाधीन बांध में रिसाव, 11 गांव खाली कराए गए

 

धार/भोपाल. मध्य प्रदेश के धार जिले में तीन सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से कारम नदी पर बन रहे बांध में रिसाव हो रहा है और एक तरफ की मिटटी के ढहने से खतरा बढ़ गया है. यही कारण है कि 11 गांव को खाली कराया गया है. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने बांध निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है. 

धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बांध बन रहा है. इस बांध के निर्माण पर 304 करोड़ की लागत आएगी. शुक्रवार को इस बांध के एक हिस्से से पानी का रिसाव हो रहा है और एक तरफ की दीवार की मिटटी भी ढह गई है. पानी का रिसाव बढ़ने पर आसपास के गांव पर असर पड़ने की आशंका है, यही कारण है कि आसपास के गांव के लोगों को सतर्क किया जा रहा है, इसके लिए मुनादी भी हो रही है. धार के जिलाधिकारी डा पंकज जैन ने बताया है कि भरुडपुरा में निर्माणाधीन कारम डेम में सीपेज के कारण एतिहायत कदम उठाए गए हैं, 11 गांवों को खाली कराया गया है, वहीं आगरा-मुम्बई मार्ग के यातायात का रास्ता बदला गया है.