लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी करार,न्यायिक हिरासत में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-02-2022
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी करार
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में दोषी करार

 

आवाज द वाॅयस /रांची

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को मंगलवार को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से धोखाधड़ी से निकासी का दोषी ठहराया है. चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राजद नेता को दोषी पाया. इससे पहले पिछले साल अप्रैल में, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले से संबंधित मामलों में से एक दुमका कोषागार से धोखाधड़ी से निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो को जमानत दे दी थी.

इस मामले में भी उन्हें दोषी ठहराया गया है.इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया है.लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.

 

उन्हें अक्टूबर 2020 में चाईबासा ट्रेजरी घोटाला मामले में और फरवरी 2020 में देवघर ट्रेजरी घोटाला मामले में पहले ही जमानत मिली हुई है.यह मामला 1991 से 1996 के बीच दुमका कोषागार से धोखाधड़ी से 3.5 करोड़ रुपये निकालने से संबंधित है. तब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे.